शाहजहाँपुर, 24 दिसंबर 2025।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में मेरा युवा भारत, शाहजहाँपुर द्वारा ‘समर्थ युवा सशक्त भारत’ अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन 24 दिसंबर 2025 को डॉ० सुदामा प्रसाद विद्या स्थली, रेती रोड, शाहजहाँपुर में किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना का विकास, शारीरिक सशक्तिकरण तथा स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
बालक वर्ग में वॉलीबाल, 400 मीटर दौड़ एवं लम्बी कूद प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जबकि बालिका वर्ग में खो-खो, 200 मीटर दौड़ एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों का उत्साह बढ़ाया।
आयोजकों ने बताया कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं राष्ट्र निर्माण की भावना विकसित होती है। कार्यक्रम के दौरान युवा शक्ति, राष्ट्र शक्ति के संदेश के साथ स्वच्छता को अपनाने का आह्वान भी किया गया।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मेरा युवा भारत शाहजहाँपुर की टीम, प्रशिक्षकों एवं स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा।
l
लखनऊ
0 Comments