Breaking News

रिश्वत मांगने के आरोप में खण्ड शिक्षा अधिकारी व एआरपी गिरफ्तार, सहायक अध्यापक निलंबित


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 23 दिसंबर 2025।

जनपद शाहजहाँपुर के विकास खण्ड कलान में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सतीश कुमार मिश्रा एवं सहायक अध्यापक/ए०आर०पी० श्री सुशील कुमार सिंह को भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन टीम) द्वारा 22 दिसंबर 2025 को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए जाने के मामले में शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता श्री डब्लू कुमार, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय देवहड़ा, विकास खण्ड कलान द्वारा की गई शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अनुपस्थिति के प्रकरण में 5,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में दोनों अधिकारियों को अपराह्न 2:13 बजे गिरफ्तार किया। इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 5002/2025 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 एवं 12 के अंतर्गत पंजीकृत कर दोनों को जिला कारागार भेज दिया गया।

उक्त प्रकरण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहजहाँपुर दिव्या गुप्ता द्वारा सहायक अध्यापक (ए०आर०पी०) श्री सुशील कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी वर्ग नियमावली 1973 एवं उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन अवधि में संबंधित कर्मचारी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय शाहजहाँपुर को प्रकरण की जांच के लिए नामित करते हुए निर्देशित किया गया है कि आरोपी के कारागार से मुक्त होने के पश्चात तीन दिवस के भीतर आरोप पत्र प्रदान कर 15 दिवस के अंदर जांच आख्या प्रस्तुत की जाए।

इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि भ्रष्टाचार के मामलों में किसी भी स्तर पर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बख्शा नहीं जाएगा।



Post a Comment

0 Comments