Breaking News

धान खरीद में अनियमितता का आरोप, भाकियू(जनमंच) ने सौंपा मांगपत्र, पदयात्रा की चेतावनी

 

ब्यूरो चीफ अमित गुप्ता सीतापुर ✍️

सकरन (सीतापुर)।
क्षेत्र में धान खरीद में व्याप्त अनियमितताओं और किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (जनमंच) ने मोर्चा खोल दिया है। संगठन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाकियू(जनमंच) के पदाधिकारियों ने खंड विकास अधिकारी/एडीओ (सहकारिता) सकरन को एक मांगपत्र सौंपकर समस्याओं के त्वरित निराकरण की मांग की है।

मांगपत्र के माध्यम से क्षेत्र में संचालित सभी धान क्रय केंद्रों की जानकारी सार्वजनिक करने, स्थानीय किसानों की उपज को प्राथमिकता देने तथा बाहरी किसानों के धान की खरीद पर रोक लगाने की मांग उठाई गई है। संगठन का आरोप है कि कई क्रय केंद्रों पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है, जिसमें आईडी, नाम और पते में गंभीर विसंगतियां सामने आ रही हैं। इससे सीधे-साधे किसानों के हक पर डाका डाला जा रहा है।

किसान नेताओं ने विशेष रूप से महराजनगर, अरुआ, सांडा, पलौली और क्योंटाना अदवारी स्थित धान क्रय केंद्रों का जिक्र करते हुए वहां हुई खरीद से संबंधित समस्त प्रपत्रों को सार्वजनिक करने तथा लाभान्वित किसानों के नाम-पते प्रकाशित करने की मांग की है।

भाकियू(जनमंच) के नेता रामशंकर सिंह ने कहा कि यदि किसानों की धान खरीद से जुड़ी समस्याओं पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई और क्रय केंद्रों पर दलाली बंद नहीं हुई, तो संगठन प्रशासन के खिलाफ पदयात्रा करने को मजबूर होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि किसानों के हितों से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मामले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर अब कार्रवाई की प्रतीक्षा की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments