Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भाषण में यश और काव्यपाठ में सारस्वत रहे अव्वल


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर।

स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर भाषण एवं काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सुशासन, राष्ट्रवाद एवं साहित्यिक चेतना को प्रोत्साहित करना रहा।

भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘सुशासन का महत्व’ रखा गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की। प्रस्तुति, विषयवस्तु और विचारों की स्पष्टता के आधार पर बीए पंचम सेमेस्टर के छात्र यश शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एमए हिंदी तृतीय सेमेस्टर के छात्र सारस्वत पांडेय द्वितीय तथा बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र संजीत कुमार तृतीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर कॉलेज के सचिव प्रो. अवनीश मिश्र ने सुशासन की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए इसके सामाजिक और प्रशासनिक पक्षों को समझाया। प्राचार्य प्रो. आर. के. आजाद ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी केवल राजनेता नहीं, बल्कि विचार, संवाद और संवेदना का अद्वितीय संगम थे। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शिशिर शुक्ला ने अटल जी के नेतृत्व और संवाद संस्कृति पर अपने विचार रखे।

वहीं डॉ. अर्चना गर्ग एवं डॉ. श्रीकांत मिश्र के संयोजन में आयोजित काव्यपाठ प्रतियोगिता में सारस्वत पांडेय ने प्रथम, संजीत कुमार ने द्वितीय तथा साक्षी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजनंदन सिंह राजपूत ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में प्रो. आलोक मिश्र, प्रो. प्रभात शुक्ला, प्रो. मीना शर्मा, प्रो. पूनम सहित कॉलेज के अनेक शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments