Breaking News

कलान पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर | 22 दिसंबर 2025।
जनपद शाहजहाँपुर में NBW वारंटियों एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कलान पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कलान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

🔹 मामले का विवरण

थाना कलान पुलिस द्वारा दिनांक 22 दिसंबर 2025 को वांछित चल रहे वारंटी अभियुक्त सन्जू पुत्र ऋषिपाल, उम्र लगभग 35 वर्ष, निवासी ग्राम झकरेली, थाना कलान, जनपद शाहजहाँपुर को उसके घर से सुबह करीब 09:30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध वाद संख्या 134/2020, धारा 60 आबकारी अधिनियम (Ex Act) थाना कलान में पंजीकृत है, जो माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट, जलालाबाद, शाहजहाँपुर से संबंधित है।

गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

🔹 गिरफ्तार वारंटी का विवरण

  • सन्जू पुत्र ऋषिपाल
    उम्र लगभग 35 वर्ष
    निवासी ग्राम झकरेली, थाना कलान, जनपद शाहजहाँपुर

🔹 आपराधिक इतिहास

  • मु0अ0सं0 31/2019, धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना कलान, शाहजहाँपुर

🔹 गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  • उप निरीक्षक श्री रामकुमार
  • हेड कांस्टेबल वाहिद खान (142)
  • महिला कांस्टेबल सविता (2928)
    (थाना कलान, जनपद शाहजहाँपुर)

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में अपराध नियंत्रण एवं न्यायालय से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु इस प्रकार की कार्रवाइयाँ आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।



Post a Comment

0 Comments