शाहजहाँपुर | 22 दिसंबर 2025।
जनपद शाहजहाँपुर में अपराध की रोकथाम एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना रामचन्द्र मिशन के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
थाना रामचन्द्र मिशन पर दिनांक 02 दिसंबर 2025 को पंजीकृत मु0अ0सं0 237/25, धारा 115(2)/352/351(3)/105 बीएनएस के अंतर्गत अभियुक्तगण सौरभ, अनुज, प्रमोद एवं इन्द्रजीत निवासी ग्राम परमाली, थाना रामचन्द्र मिशन, जनपद शाहजहाँपुर वांछित चल रहे थे।
मुखबिर की सूचना पर थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए
सौरभ वर्मा पुत्र भगवन्त (उम्र 20 वर्ष),
अनुज उर्फ अनूप पुत्र भगवन्त (उम्र 27 वर्ष),
इन्द्रजीत पुत्र जगदीश उर्फ साधू (उम्र 23 वर्ष)
निवासी ग्राम चकपरमाली, थाना रामचन्द्र मिशन, जनपद शाहजहाँपुर को वर्मा हॉस्पिटल, हथौड़ा रोड के पास से दिनांक 22 दिसंबर 2025 को सुबह 06:52 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
लखनऊ
0 Comments