Breaking News

शाहजहाँपुर पुलिस की मानवीय पहल: कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को बांटे कंबल


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।

शीतकालीन मौसम में ठंड के प्रकोप से जरूरतमंदों को राहत दिलाने के उद्देश्य से शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा एक सराहनीय मानवीय पहल की गई। दिनांक 25 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक  के नेतृत्व में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा जरूरतमंद, असहाय एवं बेसहारा व्यक्तियों को ठंड से बचाव हेतु कंबलों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क किनारे, फुटपाथों एवं झुग्गी-झोपड़ियों में जीवन यापन कर रहे लोगों को कंबल वितरित कर राहत पहुंचाई गई। कंबल वितरण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने जरूरतमंद लोगों से संवाद कर उनका कुशलक्षेम जाना और सर्दी से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों के प्रति भी जागरूक किया।

कार्यक्रम में जनपद शाहजहाँपुर के व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सचिन बॉथम, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह सेठ, महानगर महामंत्री अमित शर्मा, रेहान मिर्ज़ा, हनी सिंह, विवेक सहगल, ज्ञान चंद्र, भारत विकास, नमनदीप, आकाश वर्मा, आदित्य वर्मा, दानिश मलिक सहित अन्य प्रमुख व्यापारीगण उपस्थित रहे।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  ने कहा कि पुलिस का दायित्व केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं है, बल्कि समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों के प्रति संवेदनशील रहकर मानवीय जिम्मेदारियों का निर्वहन करना भी पुलिस की प्राथमिकता है।

कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सेवा भाव, अनुशासन एवं सौहार्द का परिचय दिया गया, जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सहयोग की भावना और अधिक मजबूत हुई। उपस्थित नागरिकों ने शाहजहाँपुर पुलिस की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए इसे पुलिस–जन सहभागिता का सशक्त उदाहरण बताया।



Post a Comment

0 Comments