पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर ल के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना रोजा के नेतृत्व में थाना रोजा पुलिस टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई।
आज दिनांक 02.12.2025 को थाना रोजा पुलिस टीम द्वारा करीब 05 वर्षों से फरार चल रहे वारंटी/उल्लेखित अभियुक्त
मनसुख उर्फ मनसूक पुत्र महुनानाथ, उम्र लगभग 28 वर्ष, निवासी मोहल्ला खीमर, कस्बा व थाना मोहम्मदी, जनपद खीरी—को समय 10:20 बजे मुकुर्मपुर बाजार से गिरफ्तार किया गया।
यह अभियुक्त एसटी–09/2019, अपराध संख्या 364/19, धारा 8/20 NDPS Act में वांछित चल रहा था।
गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम: मनसुख उर्फ मनसूक
पुत्र: महुनानाथ
उम्र: लगभग 28 वर्ष
निवासी: मोहल्ला खीमर, कस्बा व थाना मोहम्मदी, जनपद खीरी
0 Comments