Breaking News

lडॉ. अनुराग अग्रवाल बने इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर।

एस.एस. कॉलेज, शाहजहांपुर के उपप्राचार्य एवं वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराग अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन (ICA) के कोषाध्यक्ष एवं मैनेजिंग एडिटर पद का चुनाव जीत लिया है। यह चुनाव 20 दिसंबर को गार्डन सिटी विश्वविद्यालय, बेंगलुरू में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान संपन्न हुआ।

इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन देशभर के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कार्यरत वाणिज्य शिक्षकों एवं शोधार्थियों का एक पंजीकृत राष्ट्रीय संगठन है, जो वाणिज्य शिक्षा के क्षेत्र में पाठ्यक्रम सुधार, शोध प्रोत्साहन, शोधपत्र प्रकाशन, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों के आयोजन एवं प्रतिभाओं को सम्मानित करने का कार्य करता है। संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव प्रत्येक तीन वर्ष में एक बार कराया जाता है।

दिनांक 19, 20 एवं 21 दिसंबर को आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में भावी सत्र के लिए प्रो. एम. जयप्पा को इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया, जबकि अन्य प्रमुख पदों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव कराया गया। चुनाव परिणामों में बिहार के प्रो. एन. के. झा उपाध्यक्ष, मुंबई के प्रो. कुलदीप शिवप्रसाद शर्मा महासचिव, हैदराबाद के प्रो. जस्ती रवि कुमार संयुक्त सचिव तथा डॉ. अनुराग अग्रवाल कोषाध्यक्ष एवं मैनेजिंग एडिटर पद पर निर्वाचित घोषित किए गए।

बेंगलुरू में आयोजित सम्मान समारोह में सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह सम्मान इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष प्रो. के. एस. ठाकुर, कुलपति बाँसबाढ़ा विश्वविद्यालय, राजस्थान द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रो. चिनप्पा, प्रो. पुरुषोत्तम राव, प्रो. टी. ए. शिवारे, प्रो. तायबाढे, प्रो. आशीष दबे, प्रो. अरविंद कुमार, प्रो. रामचंद्र गौड़ा सहित देशभर से आए शिक्षाविद उपस्थित रहे। राजस्थान सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

जनपद शाहजहांपुर वापसी पर डॉ. अनुराग अग्रवाल का महाविद्यालय परिसर में शिक्षकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। वहीं प्रबंध समिति के सचिव डॉ. ए. के. मिश्रा, प्राचार्य डॉ. आर. के. आजाद, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. कमलेश गौतम, डॉ. गौरव सक्सेना, डॉ. पद्मजा मिश्रा, डॉ. अपर्णा त्रिपाठी सहित अन्य शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें नवीन दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं।



Post a Comment

0 Comments