बरेली, 23 जनवरी।
हवाई हमले जैसी आपात परिस्थितियों में नागरिकों एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सिविल डिफेंस, बरेली द्वारा आज दिनांक 23 जनवरी 2026 को सायं 06:00 बजे से 06:10 बजे तक ब्लैक आउट एक्सरसाइज आयोजित की जाएगी। यह अभ्यास कलक्ट्रेट परिसर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में किया जाएगा।
ब्लैक आउट का आशय हवाई हमले की स्थिति में दुश्मन को लक्ष्य निर्धारण से रोकने के लिए विद्युत आपूर्ति बंद कर प्रकाश प्रतिबंध लागू करना है। इस अभ्यास के दौरान बचाव संबंधी आपातकालीन विधियों का प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण भी किया जाएगा।
प्रशासन ने क्षेत्र के समस्त प्रतिष्ठानों, कार्यालयों, चेम्बरों एवं आम नागरिकों से अपील की है कि निर्धारित समयावधि में अपने घरों व प्रतिष्ठानों की सभी लाइटें बंद रखें, ताकि बाहर किसी प्रकार का प्रकाश दिखाई न दे।
सिविल डिफेंस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे ब्लैक आउट के दौरान अपने घरों में ही रहें, किसी भी प्रकार की माचिस, टॉर्च, मोबाइल फ्लैशलाइट या धूम्रपान का प्रयोग न करें। यदि कहीं से प्रकाश बाहर निकलता दिखाई दे तो उसे काले कागज से ढकने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही शांति बनाए रखने, सावधानीपूर्वक चलने तथा अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है।
यह ब्लैक आउट अभ्यास सिविल डिफेंस बरेली के वार्डनों की सहायता से संचालित किया जाएगा। प्रशासन ने इसे भविष्य में युद्ध अथवा हवाई हमले जैसी परिस्थितियों से निपटने की तैयारी का महत्वपूर्ण कदम बताते हुए जनता से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की है।
0 Comments