शाहजहाँपुर।
स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के लिए यह अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है कि कॉलेज के 11 खिलाड़ियों का चयन अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालयी एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए किया गया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता राजीव गांधी यूनिवर्सिटी, बंगलौर द्वारा 12 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित की जा रही है।
कॉलेज के क्रीड़ा सचिव प्रो. अजीत सिंह चारग ने जानकारी देते हुए बताया कि चैंपियनशिप के पहले ही दिन एस.एस. कॉलेज के खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। कॉलेज के धावक गौरव ने 10,000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीतते हुए न केवल कॉलेज बल्कि शाहजहाँपुर जनपद एवं रुहेलखंड विश्वविद्यालय का नाम भी रोशन किया है।
गौरव की इस उल्लेखनीय उपलब्धि से कॉलेज परिसर में हर्ष का माहौल है। खिलाड़ियों की इस सफलता पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, कॉलेज के सचिव प्रो. अवनीश मिश्रा, प्राचार्य प्रो. आर.के. आजाद, उपप्राचार्य प्रो. अनुराग अग्रवाल, क्रीड़ा उपसचिव डॉ. प्रांजल शाही सहित समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कॉलेज प्रशासन ने विश्वास जताया है कि चयनित खिलाड़ी आगामी प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान, जनपद और विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर और ऊँचा करेंगे।
लखनऊ
0 Comments