शाहजहांपुर।
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत नो-मैपिंग वाले मतदाताओं को जारी नोटिसों की सुनवाई को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा निर्धारित सुनवाई स्थलों पर आवश्यक लॉजिस्टिक्स एवं मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी से जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में 64 स्थलों पर 170 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा नो-मैपिंग मतदाताओं की सुनवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक सुनवाई स्थल पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के लिए कमरा, कंप्यूटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, इंटरनेट, प्रिंटर सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जाएं। साथ ही, सुनवाई करने वाले अधिकारी के नाम का बोर्ड कमरे के बाहर लगाया जाए तथा सुनवाई क्रम की सूची भी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि सुनवाई हेतु आने वाले मतदाताओं के लिए बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध हों, ताकि किसी भी नागरिक को असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सुनवाई में नामित सभी अधिकारी 18 जनवरी को विशेष अभियान के दौरान 10 से 12 बूथों का दौरा कर बीएलओ से समन्वय स्थापित करें। साथ ही बीएलओ को यह भी निर्देश देने को कहा कि नोटिस तामील करते समय नो-मैपिंग मतदाताओं से आवश्यक दस्तावेज पहले ही प्राप्त कर लें, जिससे सुनवाई प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब न हो।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधीक्षण अभियंता (विद्युत), समस्त नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी तथा नोटिसों की सुनवाई हेतु नामित स्थलों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता, सुविधा एवं समयबद्धता के साथ संपन्न कराई जाएगी।
0 Comments