Breaking News

86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के द्वितीय दिवस पर लखनऊ में भव्य सांस्कृतिक संध्या


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

लखनऊ।

लोकसभा के माननीय अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित ‘86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन’ के द्वितीय दिवस पर आज सायंकाल लखनऊ में भव्य सांस्कृतिक संध्या एवं भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी विशेष रूप से सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर राज्यसभा के माननीय उप सभापति श्री हरिवंश जी, उत्तर प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी सहित देश के विभिन्न राज्यों से पधारे पीठासीन अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, लोक कला एवं सांस्कृतिक विरासत की झलक प्रस्तुत की गई, जिसे उपस्थित अतिथियों ने सराहा। सांस्कृतिक संध्या ने न केवल सम्मेलन की गरिमा को और ऊँचाई दी, बल्कि आपसी संवाद एवं सौहार्द का भी सशक्त मंच प्रदान किया।

सम्मेलन के माध्यम से संसदीय परंपराओं, विधायी प्रक्रियाओं और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण विमर्श किया जा रहा है, जिसमें लखनऊ की मेजबानी को सभी अतिथियों ने प्रशंसनीय बताया।



Post a Comment

0 Comments