Breaking News

सड़क सुरक्षा माह के तहत जीईसी चौराहे पर जागरूकता अभियान नियमों का पालन करने वालों को गुलाब देकर किया गया सम्मानित


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर।
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद में चलाए जा रहे विशेष अभियानों की श्रृंखला में आज जीईसी चौराहे पर एक प्रभावी सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मेरा युवा भारत शाहजहांपुर के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा मित्र अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत यातायात पुलिस एवं मानवता वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआ।

अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना रहा। अभियान के दौरान हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चला रहे राहगीरों को गुलाब भेंट कर सम्मानित किया गया, वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की गाड़ियों पर जागरूकता स्टीकर लगाकर उन्हें नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।

इस अवसर पर नवीन यातायात प्रभारी बच्चू सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान निरंतर जागरूकता अभियानों के माध्यम से लोगों में यातायात नियमों के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित की जा रही है। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन ही सड़क दुर्घटनाओं से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।

जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने कहा कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी से सड़क सुरक्षा माह को एक जन आंदोलन का स्वरूप दिया जा रहा है, जिससे समाज में सकारात्मक एवं स्थायी बदलाव आएगा।


कार्यक्रम में यातायात एसआई विनय पांडे, यातायात पुलिस के जवान एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे। साथ ही मानवता वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अमित श्रीवास्तव, सदस्य नीरा श्रीवास्तव, दिव्यांशी मिश्रा, पहलवान यादव तथा मेरा युवा भारत शाहजहांपुर से मुकेश सिंह परिहार, देवेश कुमार, हिमांशु सहित अन्य युवाओं ने राहगीरों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित इस अभियान के माध्यम से नागरिकों को सुरक्षित, संयमित एवं जिम्मेदार यातायात व्यवहार अपनाने का स्पष्ट संदेश दिया गया।

Post a Comment

0 Comments