शाहजहाँपुर।
जनपद शाहजहाँपुर में मोबाइल टावरों से लीथियम बैटरियों की चोरी करने वाले संगठित गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। जनपदीय SOG, सर्विलांस सेल एवं थाना रोजा पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 लीथियम बैटरियां (अनुमानित कीमत लगभग ₹10.80 लाख), एक ईको कार, मोबाइल फोन तथा नकदी बरामद की है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक रोजा के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत की गई।
वादी अमित कुमार तिवारी द्वारा थाना रोजा पर सूचना दी गई थी कि उनकी कंपनी के मोबाइल टावर (आईडी संख्या IN-1100394), ग्राम सिसौआ से लीथियम बैटरियां चोरी हो गई हैं। इस संबंध में थाना रोजा पर पूर्व में दो मुकदमे पंजीकृत किए गए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए SOG, सर्विलांस एवं थाना रोजा पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन किया गया।
लगातार दबिश और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने 19 जनवरी 2026 को तड़के 01:46 बजे मुकरमपुर से उदियापुर जाने वाले मार्ग पर नेकनामपुर नहर के पास से चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे जनपद शाहजहाँपुर सहित आसपास के कई थाना क्षेत्रों में मोबाइल टावरों से बैटरियां चोरी कर चुके हैं। अभियुक्तों ने बताया कि वे चोरी की गई बैटरियों को कबाड़ियों को बेचकर आपस में धनराशि बांट लेते थे। पुलिस के अनुसार गिरोह की संलिप्तता अन्य जनपदों की घटनाओं में भी पाई गई है।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा गिरोह से जुड़े अन्य संभावित अपराधों की भी गहन जांच की जा रही है।
इस सफल अनावरण में SOG, सर्विलांस सेल तथा थाना रोजा पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में अपराधियों के विरुद्ध सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।
यह कार्रवाई मोबाइल टावरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और संगठित चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
0 Comments