शाहजहाँपुर।
स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में आज यातायात सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में सुरक्षित यातायात व्यवहार के प्रति जिम्मेदारी, अनुशासन एवं संवेदनशीलता विकसित करना रहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आर. के. आज़ाद ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक प्रभावित वर्ग युवा है। ऐसे में यातायात नियमों का पालन केवल कानूनी दायित्व नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण सामाजिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने विद्यार्थियों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की अवस्था में वाहन न चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने जैसे आवश्यक नियमों की जानकारी दी।
शपथ कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा अपने परिवार, मित्रों एवं समाज को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. आदित्य कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ समाज में सकारात्मक संदेश देने में सहायक होते हैं।
कार्यक्रम में प्रो. अजीत सिंह चारग, प्रो. कमलेश गौतम, डॉ. आलोक कुमार सिंह, डॉ. शिशिर शुक्ला, डॉ. प्रांजल शाही, डॉ. कविता भटनागर सहित अन्य शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने यातायात सुरक्षा को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया।
0 Comments