सहारनपुर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद सहारनपुर के जड़ौदा जट्ट, देवबंद स्थित राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग श्री बृजेश सिंह जी के पैतृक आवास पहुंचकर उनके स्वर्गीय पिता डॉ. राजकुमार रावत जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस दुखद घड़ी में परिवार को धैर्य एवं संबल प्रदान करने की कामना की और कहा कि स्व. डॉ. राजकुमार रावत जी का समाज के प्रति योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा को नमन करते हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
0 Comments