शाहजहांपुर, 22 जनवरी 2026।
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर श्री विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार आज गुरुवार को वृद्धाश्रम बनतारा, शाहजहांपुर का औचक निरीक्षण सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शाहजहांपुर द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम में कुल 82 वृद्धजन निवासरत पाए गए, जिनमें 50 पुरुष एवं 32 महिलाएं शामिल हैं। निरीक्षण के समय अधिकांश वृद्धजन भोजन करते हुए पाए गए। सचिव द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वृद्धजनों को उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए।
निरीक्षण में वृद्धाश्रम के ऊपरी हाल में प्रकाश व्यवस्था अपर्याप्त पाई गई, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए गए कि हाल में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे वृद्धजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
वृद्धजनों की समस्याओं के संबंध में पूछताछ के दौरान एक वृद्ध महिला ने शिकायत की कि कुछ पुरुष वृद्धजन शराब का सेवन कर गाली-गलौज करते हैं। इस पर सचिव द्वारा वृद्धाश्रम के प्रबंधक को सख्त निर्देश दिए गए कि परिसर में अनुशासन और शांति व्यवस्था बनाए रखी जाए तथा किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न न होने दिया जाए।
निरीक्षण के समय वृद्धाश्रम के प्रबंधक ब्रह्मदेव, वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद अफजल एवं लेखाकार अंजलि उपस्थित रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृद्धजनों के सम्मान, सुरक्षा एवं सुविधाओं को लेकर इस प्रकार के निरीक्षण आगे भी जारी रखने की बात कही गई।
0 Comments