Breaking News

थाना सदर बाजार पुलिस ने शातिर अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस सहित किया गिरफ्तार


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 02 जनवरी 2026।

जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सदर बाजार पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने एक शातिर अभियुक्त को अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मऊ खालसा की ओर से एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर एन.सी.सी. तिराहे की ओर आ रहा है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए एन.सी.सी. तिराहे से एन.सी.सी. कार्यालय जाने वाले मार्ग पर लगभग 15 कदम की दूरी पर समय करीब 14:37 बजे संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ व जामा तलाशी के दौरान उसकी पहचान अरुण उर्फ अन्ना पुत्र स्वर्गीय सन्तराम, निवासी ग्राम मऊ बासक, थाना सदर बाजार के रूप में हुई।

तलाशी में अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर एवं एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त द्वारा हथियारों का कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत न किए जाने पर उसके विरुद्ध थाना सदर बाजार में मु0अ0सं0 003/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी आबकारी अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रणजीत बहादुर सिंह, कांस्टेबल मनीष कुमार एवं कांस्टेबल मोनू कुमार शामिल रहे।

शाहजहाँपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। जनपद पुलिस अपराध नियंत्रण एवं जनसुरक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।



Post a Comment

0 Comments