शाहजहाँपुर, 02 जनवरी 2026।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में आज क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा अपने कार्यालय पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याओं एवं प्रार्थना पत्रों को गंभीरतापूर्वक सुना गया।
क्षेत्राधिकारी सदर ने प्रत्येक फरियादी की समस्या पर ध्यान देते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को न्यायोचित एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान पुलिस की प्राथमिकता है तथा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, मारपीट, उत्पीड़न एवं अन्य जनसमस्याओं से संबंधित प्रकरण सामने आए, जिनके निस्तारण हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
क्षेत्राधिकारी सदर ने फरियादियों को भरोसा दिलाया कि उनकी शिकायतों का निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से समाधान किया जाएगा तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वे निर्भय होकर पुलिस से संपर्क कर सकते हैं।
शाहजहाँपुर पुलिस आमजन की सेवा, सुरक्षा एवं न्याय के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।
0 Comments