शाहजहाँपुर।
जनपद में वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अल्हागंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक गैर-जमानती वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में थाना अल्हागंज पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तों की तलाश, अवैध शराब व शस्त्र की रोकथाम तथा संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 17 जनवरी 2026 को उपनिरीक्षक राजेश कुमार अपनी टीम के साथ गश्त व चेकिंग अभियान में मामूर थे। अभियान के दौरान गैर-जमानती वारंटी अरनेश उर्फ नन्हकू पुत्र बंगाली बाबू कुशवाह, निवासी ग्राम असरफपुर, थाना अल्हागंज, जनपद शाहजहाँपुर की तलाश की जा रही थी। अभियुक्त के विरुद्ध स्पेशल केस संख्या 176/21 व 175/21, धारा 307/504 भादवि एवं 4/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत गैर-जमानती वारंट जारी था।
पहले अभियुक्त के निवास स्थान पर दबिश दी गई, जहां वह नहीं मिला। इसके पश्चात मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रामगंगा पुल के पास, ग्राम हुल्लापुर क्षेत्र में सड़क किनारे मंदिर के पास से अभियुक्त को अलाव तापते हुए गिरफ्तार किया। अभियुक्त को गिरफ्तारी का कारण बताते हुए तथा वारंट दिखाकर समय प्रातः 07:15 बजे हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
अरनेश उर्फ नन्हकू पुत्र बंगाली बाबू कुशवाह
निवासी – ग्राम असरफपुर, थाना अल्हागंज, जनपद शाहजहाँपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
पुलिस प्रशासन द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए निरंतर सघन अभियान चलाया जा रहा है।
0 Comments