Breaking News

शाहजहाँपुर में 77वें गणतंत्र दिवस की तैयारियाँ तेज, जिला प्रशासन ने जारी किया कार्यक्रमों का विस्तृत शेड्यूल


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।

जनपद शाहजहाँपुर में 26 जनवरी 2026 को मनाए जाने वाले 77वें गणतंत्र दिवस को भव्य, गरिमामय एवं जनभागीदारी के साथ मनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं। जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं समय-सारिणी जारी कर दी गई है। इस वर्ष के आयोजन में देशभक्ति, स्वच्छता और सामाजिक सेवा को विशेष प्राथमिकता दी गई है।

ध्वजारोहण एवं संविधान संकल्प

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद की सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। ध्वजारोहण के पश्चात नागरिकों को “भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा एवं कर्तव्य पालन का संकल्प” दिलाया जाएगा, जिससे राष्ट्रीय एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ किया जा सके।

स्वच्छता अभियान पर विशेष जोर

नगर आयुक्त एवं समस्त खंड विकास अधिकारियों (BDO) को निर्देशित किया गया है कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं की रंगाई-पुताई समय से पूर्ण कराई जाए। साथ ही, ग्राम पंचायतों में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

विद्यालयों में बौद्धिक प्रतियोगिताएं

शिक्षा विभाग के समन्वय से जनपद के सभी विद्यालयों में
“भारत के स्वतंत्रता संग्राम में शाहजहाँपुर की भूमिका” विषय पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को 26 जनवरी 2026 को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में सम्मानित किया जाएगा।

सामाजिक सेवा एवं फल वितरण कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाज सेवा को बढ़ावा देने हेतु—

  • दोपहर 12:45 बजे कुश्ठ आश्रम (निगोही रोड) एवं वृद्धाश्रम (बरतारा) में फल वितरण किया जाएगा।
  • इसके उपरांत कुश्ठ आश्रम, कव्वेहरी में भी फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

शाम 4:30 बजे रॉयल क्लब सेंट्रल के तत्वावधान में
“अमर रहे गणतंत्र हमारा” विषय पर देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से देशप्रेम का संदेश देंगे।

प्रशासनिक जिम्मेदारियां निर्धारित

गणतंत्र दिवस समारोहों के सफल संचालन हेतु नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO), क्षेत्राधिकारी नगर (CO City), जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए हैं।

जनता से अपील

जिला प्रशासन ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे अपने घरों एवं संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं, कार्यक्रमों में सहभागिता करें और राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का संकल्प लें।



Post a Comment

0 Comments