Breaking News

तहसील पुवायाँ में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की जनसुनवाई, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
जनपद शाहजहाँपुर की तहसील पुवायाँ में 19 जनवरी 2026 को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन भव्य, सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुवायाँ ने संयुक्त रूप से सहभागिता करते हुए आमजन की समस्याओं एवं शिकायतों की गहनता से सुनवाई की।

विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों पर हुई सुनवाई

समाधान दिवस के दौरान राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, खाद्य एवं रसद, विद्युत, नगर पालिका, विकास खंड सहित अन्य विभागों से संबंधित बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए। अधिकारियों ने प्रत्येक शिकायत का क्रमवार संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल परीक्षण, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा शिकायतकर्ता को उचित जानकारी उपलब्ध कराने के स्पष्ट निर्देश दिए।

कई मामलों का मौके पर निस्तारण

कार्यक्रम के दौरान अनेक शिकायतों का स्थल पर ही समाधान कर दिया गया। जिन प्रकरणों में विस्तृत जांच अथवा समय की आवश्यकता थी, उन्हें विभागवार चिन्हित कर निर्धारित समय-सीमा के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य से जुड़े मामलों में मुख्य चिकित्साधिकारी ने रोगी हित को सर्वोपरि रखते हुए त्वरित व प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं पुलिस संबंधी मामलों में पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष जांच, पीड़ितों के प्रति संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया।


राजस्व व विकास कार्यों पर विशेष बल

जिलाधिकारी ने राजस्व एवं विकास से संबंधित मामलों में स्थलीय सत्यापन कर वास्तविक समस्या के समाधान को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को शीघ्र राहत मिल सके।

जनसहभागिता से मजबूत हुआ समाधान दिवस

समाधान दिवस में बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही। अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनते हुए आश्वस्त किया कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी, निष्पक्ष एवं समयबद्ध ढंग से किया जाएगा।
अधिकारियों ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का प्रभावी माध्यम है, जिससे जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित होता है।

Post a Comment

0 Comments