Breaking News

सोनू कश्यप हत्याकांड में न्याय की मांग, कश्यप/निषाद समाज में आक्रोश अखिल भारतीय कश्यप महासभा ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 20 जनवरी।
उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के सरधना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ज्यालागढ़ निवासी सोनू उर्फ रोनू कश्यप की निर्मम हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर अखिल भारतीय कश्यप महासभा सम्बद्ध कश्यप राजपूत समाज समिति, सिजई-शाहजहाँपुर ने जिलाधिकारी शाहजहाँपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि दिनांक 8 जनवरी 2026 को सोनू उर्फ रोनू कश्यप अपने घर से बाइक खरीदने के उद्देश्य से आटो से जा रहे थे। रास्ते में आटो चालक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उन पर जानलेवा हमला किया, उनके पास मौजूद नकदी लूट ली और मारपीट के बाद उन्हें जिंदा जला दिया गया। संगठन का आरोप है कि यह एक अत्यंत जघन्य और अमानवीय हत्या कांड है, जिसमें शामिल अपराधियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

महासभा ने पुलिस प्रशासन पर मामले को दबाने और लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि इस घटना से पूरे प्रदेश के कश्यप/निषाद समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है।

परिवार की दयनीय स्थिति का उल्लेख

ज्ञापन में बताया गया कि मृतक सोनू उर्फ रोनू कश्यप अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसकी हत्या के बाद परिवार आर्थिक एवं मानसिक संकट से जूझ रहा है। परिवार में बुजुर्ग मां और एक बहन हैं, जो घटना के बाद भय और सदमे में हैं।

मुख्य मांगें

कश्यप/निषाद समाज ने सरकार से मांग की है कि—

  • हत्याकांड की शीघ्र उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।
  • दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दिलाई जाए।
  • मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता एवं सुरक्षा प्रदान की जाए।

संगठन ने चेतावनी दी कि यदि मृतक को न्याय नहीं मिला तो कश्यप/निषाद समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

ज्ञापन पर अखिल भारतीय कश्यप महासभा के जिला अध्यक्ष जगदीश चंद्र कश्यप सहित समाज के कई पदाधिकारियों एवं सदस्यों के हस्ताक्षर थे।



Post a Comment

0 Comments