Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, थाना रोजा पुलिस, SWAT व सर्विलांस टीम ने पकड़ा तस्कर

ब्यूरो रिपोर्ट: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। थाना रोजा पुलिस, SWAT (SOG) टीमसर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 10 ग्राम अवैध अफीम, एक कार, एक एंड्रॉयड मोबाइल व 2700 रुपये नकद बरामद किए हैं।

अभियान की सफलता

श्री राजेश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर, के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना रोजा पुलिस, SWAT टीम व सर्विलांस सेल को यह सफलता मिली।

दिनांक 29 मार्च 2025 को सुबह 10:45 बजे मुखबिर की सूचना पर होंडा ब्रिज के पास बने ब्रेकर के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो 10 ग्राम अवैध अफीम, एक हुंडई आई-20 कार (रजिस्ट्रेशन नंबर UP27AA8896), एक ओप्पो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल व 2700 रुपये नकद बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/18 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अदालत में पेश किया जा रहा है

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

  • रमन कुमार पुत्र गंगाराम (उम्र 28 वर्ष)
    • निवासी गुनारा, थाना जलालाबाद, शाहजहांपुर

पंजीकृत अभियोग का विवरण:

  • मु.अ.सं. 186/2025 धारा 8/18 NDPS ACT
  • थाना रोजा, जनपद शाहजहांपुर

बरामदगी का विवरण:

  1. 1 किलो 10 ग्राम अवैध अफीम
  2. हुंडई आई-20 कार (UP27AA8896)
  3. ओप्पो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल
  4. 2700 रुपये नकद

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

SWAT (SOG) टीम:

  • हेड कांस्टेबल सुशील शर्मा
  • हेड कांस्टेबल उदयवीर
  • हेड कांस्टेबल रामसंजीवन
  • हेड कांस्टेबल विपिन
  • कांस्टेबल कमल

थाना रोजा पुलिस टीम:

  • प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार
  • उपनिरीक्षक अवधेश कुमार
  • हेड कांस्टेबल हरनाम सिंह (569)
  • कांस्टेबल अंकित कुमार (845)
  • कांस्टेबल विशाल अष्टवाल (2157)
  • कांस्टेबल नितिन कुमार (2625)
  • कांस्टेबल कुशलपाल (1855)

सर्विलांस सेल टीम:

  • प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार
  • कांस्टेबल शिवम कुमार
  • कांस्टेबल प्रभात चौधरी
  • कांस्टेबल मुकुल खोखर
  • कांस्टेबल सचिन यादव

पुलिस अधीक्षक ने दी सराहना

शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने इस सफल अभियान के लिए थाना रोजा पुलिस, SWAT टीम व सर्विलांस सेल की सराहना की और पूरी टीम को प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की

पुलिस की इस कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप मच गया है। शहर में अवैध नशे के कारोबार को रोकने के लिए आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments