Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

–योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर, 5 अप्रैल। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के साथ गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। मेरठ से प्रयागराज तक 596 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का लगभग 40 किलोमीटर क्षेत्र शाहजहांपुर जनपद में आता है, जहां निर्माण कार्य प्रगति पर है

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए कि शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए और निर्माण की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न हो। उन्होंने एयर पट्टी, पुलों और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण से जुड़ी प्रगति की विस्तृत जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह परियोजना राज्य के प्रमुख अधोसंरचना विकास कार्यों में से एक है और इसके निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण होना आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि कार्य की गति और गुणवत्ता में कोई कमी न आए।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments