Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राम नवमी व आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, जलालाबाद में फ्लैग मार्च

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी के निर्देशन में राम नवमी एवं आगामी त्योहारों के मद्देनज़र जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी जलालाबाद एवं थाना जलालाबाद पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से जलालाबाद कस्बे में फ्लैग मार्च किया गया।

फ्लैग मार्च मुख्य मार्गों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में निकाला गया, जिससे आम जनता में सुरक्षा का भाव बना रहे तथा किसी भी प्रकार की अशांति की स्थिति उत्पन्न न हो। पुलिस बल ने पैदल मार्च करते हुए क्षेत्रवासियों से संवाद भी स्थापित किया और उन्हें त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की।

प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि किसी भी तरह की अफवाहों या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। त्योहारी सीजन में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार सतर्क है और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।

Post a Comment

0 Comments