योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना कांट पुलिस ने एक गंभीर अपराध में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
गिरफ्तारी 24 अप्रैल की रात 11:56 बजे शीतला माता मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग से की गई, जहां से शकील अहमद उर्फ नन्हे पुत्र मकबूल खाँ को पकड़ा गया। अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 210/2025 धारा 85/109(1) भारतीय न्याय संहिता, 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम तथा 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
मामले का संक्षिप्त विवरण:
वादिनी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, अभियुक्त शकील अहमद ने वादिनी की पुत्री निगार उर्फ रीना से दहेज की मांग की और पूरी न होने पर रहीश मियां उर्फ शहजाद के कहने पर उस पर तमंचे से फायर कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। विवेचना में अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धाराएं भी जोड़ दी गईं।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
पंजीकृत अभियोग –
गिरफ्तारी स्थल व समय –
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। थाना कांट पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
0 Comments