ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 31 मई 2025: थाना कांट पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक नफर एनबीडब्ल्यू वारंटी इमरान अली को उसकी मस्कन से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध परिवार न्यायालय से भरण-पोषण वाद में गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया गया था।
गिरफ्तारी थाना कांट पुलिस की विशेष टीम द्वारा की गई, जो कि पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे वारण्टी गिरफ्तारी अभियान का हिस्सा है। इस अभियान का उद्देश्य न्यायालय द्वारा उद्घोषित वारण्टियों, शांति भंग करने वालों, अवैध शस्त्र रखने एवं विक्रय करने वाले अपराधियों की धरपकड़ करना है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
कांट पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय स्तर पर प्रशंसनीय माना जा रहा है, क्योंकि इससे कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।
0 Comments