ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
- अपराध की रोकथाम व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान में मिली सफलता
- हत्या, मारपीट, अवैध बिजली कनेक्शन, घरेलू हिंसा व अन्य गंभीर मामलों में वांछित थे आरोपी
- सभी वारंटियों को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया पेश
शाहजहांपुर में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार के नेतृत्व में थाना कोतवाली की पुलिस टीम ने छह वारण्टियों को गिरफ्तार किया है।
ये सभी आरोपी विभिन्न गंभीर मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिनके विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी हो चुके थे। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्हें अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार वारण्टियों के नाम व मुकदमों का विवरण:
पुलिस टीम ने सभी अभियुक्तों को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है और कानून व्यवस्था को लेकर जनता में विश्वास और मजबूत हुआ है।
0 Comments