Hot Posts

6/recent/ticker-posts

25000 के इनामी शेरू को कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद

 

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर: कोतवाली पुलिस ने 4 मई को एक साहसिक मुठभेड़ के दौरान 25000 रुपये के इनामी बदमाश शेरू पुत्र रामभरोसे को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। शेरू पर बीते 28 अप्रैल को मोहल्ला अजीजगंज में वादी अखिलेश कुमार व उसके भाइयों पर जानलेवा हमला कर कमलेश नामक युवक की हत्या करने का आरोप है।


पुलिस के अनुसार, घटना वाले दिन शेरू व उसके साथियों ने मोमोज के ठेले के पास विवाद के बाद फायरिंग की थी, जिसमें कमलेश व जितेन्द्र घायल हो गए थे। बाद में इलाज के दौरान कमलेश की मौत हो गई थी। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने कुछ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन शेरू फरार चल रहा था।

शेरू की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। 4 मई को पुलिस को सूचना मिली कि वह बरेली मोड़ साउथ सिटी के जंगल में छिपा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आत्मसमर्पण की चेतावनी दी, लेकिन शेरू ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में शेरू के दोनों पैरों में गोली लगी और उसे दबोच लिया गया। इस मुठभेड़ में कांस्टेबल दीपेन्द्र चौधरी भी घायल हो गए।

अभियुक्त के पास से हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। घायल शेरू और कांस्टेबल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अभियुक्त शेरू का आपराधिक इतिहास:

  • मारपीट, जुआ, अवैध असलहा और हत्या जैसे मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं।

मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार, उपनिरीक्षक इतेश तोमर, विवेक कुमार, नितिन मलिक, हे0का0 संजीव कुमार, कांस्टेबल दीपेन्द्र चौधरी, अनिकेत, रोहित, चालक कांस्टेबल अवि कुमार व रविन्द्र।

पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को इस सफलता पर बधाई दी है और अपराधियों के खिलाफ इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

Post a Comment

0 Comments