ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर: कोतवाली पुलिस द्वारा की गई साहसिक मुठभेड़ में 25000 रुपये के इनामी बदमाश शेरू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि यह कार्रवाई जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
उन्होंने बताया कि शेरू, बीते दिनों हुई एक हत्या के मामले में वांछित था और लगातार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। विश्वसनीय सूचना पर पुलिस टीम ने उसे बरेली मोड़ के पास जंगल में घेर लिया। इस दौरान शेरू ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस द्वारा भी फायर किया गया और उसे घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी शाहजहांपुर ने कहा कि शेरू के पास से हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने मुठभेड़ में शामिल टीम की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि घायल अभियुक्त शेरू और मुठभेड़ में घायल कांस्टेबल दीपेन्द्र चौधरी का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।
एसपी द्विवेदी ने आमजन से भी अपील की कि अगर किसी को किसी भी अपराधी की सूचना हो तो पुलिस को अवश्य सूचित करें, उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
0 Comments