Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खुदागंज पुलिस ने युवक की हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना खुदागंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। हत्या के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 3 मई 2025 को ग्राम दतुनिया निवासी पप्पू पुत्र रामस्वरूप ने वादी के पुत्र रंजीत को गेहूं भरवाने के बहाने घर से बुलाया और अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा। इस घटना में रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वादी की शिकायत पर थाना खुदागंज में मुकदमा अपराध संख्या 108/2025, धारा 191(2), 191(3), 127(2), 105, 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने 6 मई को सुबह 8:28 बजे कमलापुर पुलिया के पास से अभियुक्त पप्पू को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त:
पप्पू पुत्र रामस्वरूप, निवासी ग्राम दतुनिया, थाना खुदागंज, जनपद शाहजहांपुर

गिरफ्तारी का स्थान और समय:
6 मई 2025, समय 08:28 बजे, कमलापुर पुलिया से 70 कदम कटरा की ओर

गिरफ्तारी करने वाली टीम:

  1. प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह
  2. उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह
  3. उप निरीक्षक दिनेश चन्द्र
  4. कांस्टेबल 2041 सावन मलिक
  5. कांस्टेबल 2655 राहुल कुमार
  6. कांस्टेबल 2813 अभिषेक कुमार
  7. कांस्टेबल 2510 अंकित गोस्वामी

पुलिस ने अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना के अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।

Post a Comment

0 Comments