ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ़ रजनीश, लखनऊ
लखनऊ के सदर तहसील के बंसीगढ़ी और मलिहाबाद तहसील के फतेहनगर क्षेत्र में अवैध खनन माफिया एक बार फिर बेलगाम हो गए हैं। सरकारी वर्क ऑर्डर के नाम पर प्राइवेट मिट्टी बेची जा रही है और प्रशासन की आंखों के सामने यह गोरखधंधा बेरोकटोक चल रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वर्क ऑर्डर का हवाला देकर काकोरी के गोलाकुआं क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी डाली गई है। रात के अंधेरे में काकोरी, दुबग्गा और पारा क्षेत्रों से मिट्टी की अवैध निकासी कर उसे भारी दामों पर बेचा जा रहा है।
यह सारा खेल उस वक्त हो रहा है जब नवागत जिलाधिकारी द्वारा खनन पर सख्ती के आदेश जारी किए जा चुके हैं। बावजूद इसके, कुछ तहसील और जिला खनन अधिकारियों द्वारा माफियाओं को अभयदान दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि जिलाधिकारी लखनऊ ने हाल ही में एक खनन माफिया का परमिशन रद्द किया था, लेकिन प्रशासनिक आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने अधिकारियों को कई बार अवगत कराया, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ। यह सवाल उठना लाज़मी है कि आखिर किसके इशारे पर यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है? सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जिला प्रशासन इन माफियाओं पर शिकंजा कसता है या फिर मिलीभगत की यह कहानी यूं ही चलती रहेगी।
0 Comments