ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस ने तीन वांछित वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक अहम सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर की गई, जिसके अंतर्गत वांछित व वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस टीम ने दिनांक 30 मई को अलग-अलग समयों पर तीन वारंटी अभियुक्तों को उनके घरों से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की जानकारी इस प्रकार है:
गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस की इस तत्परता ने न सिर्फ अपराधियों के हौसले पस्त किए हैं, बल्कि कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक प्रभावी कदम भी सिद्ध हुआ है।
0 Comments