ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
अपराध रजिस्टर और अभिलेखों की गहन जांच की गई
साफ-सफाई और रिकॉर्ड अद्यतन रखने के निर्देश
महिला अपराध, शराब माफिया और कोर्ट केसों पर त्वरित कार्रवाई पर जोर
शाहजहांपुर, 28 मई। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी ने बुधवार को थाना पुवायां का वार्षिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर थाना परिसर में सलामी गार्द द्वारा उन्हें सम्मानपूर्वक गार्द ऑफ ऑनर दिया गया। निरीक्षण की शुरुआत एसपी ने कार्यालय कक्ष से की, जहां उन्होंने अपराध रजिस्टर, लंबित मामलों की स्थिति और कार्रवाई की प्रगति की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने कंप्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, हवालात और मैस का भी जायजा लिया, साथ ही थाना परिसर की साफ-सफाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने निम्न निर्देश दिए:
इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक पुवायां सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। एसपी द्विवेदी का यह निरीक्षण प्रशासनिक अनुशासन और पुलिसिंग की गुणवत्ता को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
0 Comments