ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
पुवायां (शाहजहांपुर)। जिलाधिकारी की परिकल्पना के अनुसार जनपद के विभिन्न विद्यालयों में श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विकास क्षेत्र पुवायां के पुवायां इंटर कॉलेज में एक भव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कई विद्यालयों के छात्रों ने भाग लेकर गीता के श्लोकों, भाषण, निबंध तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्राथमिक स्तर के श्लोक गायन में प्राथमिक विद्यालय फरेंदा के अर्थव दीक्षित प्रथम, प्राथमिक विद्यालय चौड़ेरा के आर्यन द्वितीय तथा प्राथमिक विद्यालय बहलोलपुर के शिवांशु सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा 6 से 8 की क्विज प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय इटौली के आस्तिक सिवा प्रथम, प्रेमचंद स्मारक की अपर्णा बाजपेई द्वितीय, तथा कंपोजिट विद्यालय पुवायां की शोभा तृतीय रहीं।
श्लोक गायन में सरस्वती विद्या मंदिर की प्रज्ञा कनौजिया प्रथम, कंपोजिट विद्यालय इटौली की विभा मौर्य द्वितीय और उच्च प्राथमिक विद्यालय बढ़ौरा की हिना तृतीय स्थान पर रहीं।
बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय नाहिल के अभिसार प्रथम, कंपोजिट विद्यालय पुवायां की छाया द्वितीय और सरस्वती विद्या मंदिर पुवायां के दीपम मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा 9 से 12 की क्विज प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की अनुष्का शुक्ला प्रथम, पुवायां इंटर कॉलेज के अभिषेक अवस्थी द्वितीय और सरस्वती विद्या मंदिर के आकाश सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
भाषण प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की निष्कर्ष प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर की कीर्ति द्वितीय और प्रेमचंद स्मारक इंटर कॉलेज की आकांक्षा बाजपेई तृतीय रहीं।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की बबली प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर की श्रद्धा द्वितीय और पुवायां पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की अमोली तृतीय स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिता में 35 छात्र श्लोक गायन (प्राथमिक स्तर), 23 छात्र श्लोक गायन (उच्च प्राथमिक स्तर), 12 छात्र क्विज (उच्च प्राथमिक स्तर), 17 छात्र बहुविकल्पीय प्रश्न प्रतियोगिता, 6 छात्र भाषण, तथा 6 छात्र निबंध लेखन में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में पुवायां इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री जेपी मौर्य ने कहा कि, “गीता सिर्फ एक धर्मग्रंथ नहीं, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक पहचान है। विद्यार्थी इसके उपदेशों को जीवन में अपनाएं।”
खंड शिक्षा अधिकारी पुवायां श्री कृष्ण कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी की यह परिकल्पना बच्चों में संस्कार और जीवन मूल्य विकसित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में अजय पांडे, पल्लवी वर्मा, प्रेमचंद वर्मा, ऋषिपाल यादव, राकेश रोशन, अवनि दीक्षित, सुखपाल सिंह, राजीव कुमार गुप्ता, अरविंद शुक्ला, पुष्पेंद्र, वैभव, प्रिया, रिया, मोनिका, अनुराधा, हिमानी, प्रियंका, रोली गुप्ता, दीपा रानी, प्रतिभा, दक्षिता, रजनी झा, विपिन दीक्षित, मंगल प्रसाद, प्रेरणा आर्य, प्रतीक्षा, कनक, पारुल, प्रियंका गंगवार, श्याम कुमार त्रिवेदी, विमल कुमार, अनूप वर्णवाल, अवनीश कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर और श्रीमद्भागवत गीता की प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन गौरव त्रिपाठी ने तथा आभार अश्विनी कुमार ने व्यक्त किया।
0 Comments