Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बड़े मंगलवार पर नगर में भक्ति की रही धूम, जगह-जगह हुआ शरबत वितरण और सुंदरकांड पाठ

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

- स्टेशन रोड के बड़े हनुमान मंदिर पर हुआ मीठे शरबत का वितरण
- हथोड़ा चौराहे के निकट लंगोटी बाबा स्थान पर हुआ सुंदरकांड पाठ
- वैशाली जागरण पार्टी की झांकी ने मोहा भक्तों का मन
- नगरवासियों ने भारी संख्या में किया कार्यक्रमों में सहभाग

शाहजहांपुर: बड़े मंगलवार व हनुमान जयंती के पावन अवसर पर मंगलवार को नगर में धार्मिक उत्साह और भक्ति का माहौल देखने को मिला। जगह-जगह मीठे शरबत का वितरण हुआ और सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर श्रद्धालुओं ने बजरंगबली की भक्ति में लीन होकर पुण्य अर्जित किया।

नगर के स्टेशन रोड स्थित प्रसिद्ध बड़े हनुमान मंदिर पर श्रद्धालुओं के लिए मीठे शरबत की व्यवस्था की गई, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। वहीं, नगर के विभिन्न हिस्सों में भी श्रद्धालुओं ने भंडारे व शरबत वितरण कर धर्म लाभ अर्जित किया।

बड़े मंगल के उपलक्ष्य में हथोड़ा चौराहे के पास स्थित लंगोटी बाबा के सिद्ध स्थान पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। यह पाठ वैशाली जागरण पार्टी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुंदर झांकियों ने भक्तों का मन मोह लिया। पाठ में भक्तों की काफी संख्या में मौजूदगी रही और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

पूरे आयोजन के दौरान नगरवासी सेवा कार्यों में भी बढ़-चढ़कर शामिल हुए और व्यवस्था को सफल बनाने में सहयोग किया। श्रद्धा, भक्ति और सेवा की इस मिसाल ने नगर में एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि शाहजहांपुर धार्मिक आयोजनों में हमेशा अग्रणी रहता है।


Post a Comment

0 Comments