ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 13 मई। उत्तर प्रदेश गन्ना किसान प्रशिक्षण संस्थान, लोधीपुरा में आज जनपद के बिक्री केंद्र प्रभारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उर्वरकों के उपयोग, फसल सुरक्षा तथा तकनीकी उपकरणों की जानकारी दी गई।
इफको के क्षेत्र अधिकारी ने सभी केंद्र प्रभारियों को नैनो डीएपी, नैनो यूरिया प्लस, नैनो जिंक, सागरिका और जल विलय उर्वरकों के उपयोग और उनके लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन उर्वरकों का प्रयोग लागत में कमी के साथ-साथ उत्पादन में भी बढ़ोत्तरी करता है।
एक्वा एग्री के एमडीई श्री सचेंद्र कुमार ने जैव उर्वरकों के प्रयोग, उनके लाभ और खेत की उर्वरा शक्ति को बनाए रखने में उनकी भूमिका को लेकर जानकारी साझा की। वहीं, इफको-एमसी के टीएमई श्री भावेश त्रिपाठी ने गन्ना और धान की फसलों में लगने वाली बीमारियों और कीटों के नियंत्रण के उपायों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में भी कदम उठाए गए। जिन बिक्री केंद्रों के पास Mobiocean की L1 POS मशीन नहीं थी, उन्हें प्रशिक्षण के दौरान मशीनें वितरित की गईं, ताकि डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिल सके।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि, गन्ना व सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ जनपद के कई बिक्री केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम को उपयोगी एवं जानकारीवर्धक बताया।
0 Comments