ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
- थाना तिलहर क्षेत्र से फरार चल रहा स्थायी वारंटी दबोचा गया
- वर्ष 1999 के आबकारी एक्ट मामले में था वांछित
- पुलिस टीम ने उसके निवास स्थान से किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर, 16 मई 2025 – थाना तिलहर पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रामकुमार पुत्र छोटेलाल, निवासी ग्राम सहवेगपुर, थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर, लंबे समय से वांछित चल रहा था।
प्रभारी निरीक्षक थाना तिलहर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने उसे आज दिनांक 16 मई 2025 को सुबह लगभग 11 बजे उसके गांव सहवेगपुर से गिरफ्तार किया। रामकुमार के विरुद्ध थाना तिलहर में वर्ष 1999 में दर्ज मुकदमा संख्या 280/99, धारा 60/62 आबकारी अधिनियम के तहत स्थायी वारंट जारी था।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में की गई। आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्यवाही के उपरांत संबंधित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार वारंटी का विवरण:
रामकुमार पुत्र छोटेलाल, उम्र करीब 50 वर्ष, निवासी ग्राम सहवेगपुर, थाना तिलहर, जनपद शाहजहांपुर।
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:
- उ.नि. विशेष कुमार, थाना तिलहर
- का. 1313 सन्नी तोमर, थाना तिलहर
थाना तिलहर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में फरार अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
0 Comments