ब्यूरो चीफ: तशरीफ़ अली, मेरठ
किठौर (माछरा), मेरठ। शुक्रवार 16 मई 2025 को ब्लॉक संसाधन केंद्र माछरा में ह्यूमाना पीपल टू पीपल इंडिया संस्था और डायट के संयुक्त तत्वावधान में 'सेल्फ असेसमेंट फॉर चाइल्ड ड्रिवन लर्निंग व ट्रैकिंग माई प्रोग्रेस' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में माछरा ब्लॉक के 50 विद्यालयों से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहभागिता की। साथ ही संस्था से जुड़े डॉ. अरविंद, सचिन कुमार और भगवान सहाय सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यशाला की प्रमुख गतिविधियां
कार्यशाला की शुरुआत डॉ. अरविंद द्वारा कार्यशाला के उद्देश्य व रूपरेखा की जानकारी से हुई। इसके पश्चात सचिन कुमार ने बच्चों की प्रोग्रेस कार्ड और 'मेरी चेकलिस्ट' के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान सेल्फ असेसमेंट फॉर चाइल्ड ड्रिवन लर्निंग एवं ट्रैकिंग माई प्रोग्रेस से संबंधित विभिन्न गतिविधियां कराई गईं, जिनमें सभी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शिक्षकों ने बनाई विषयवार चेकलिस्ट
समूह गतिविधियों के अंतर्गत गणित, अंग्रेज़ी, हिन्दी एवं पर्यावरण जैसे विषयों पर आधारित ‘मेरी चेकलिस्ट’ तैयार की गई और उसे समूह में प्रस्तुत भी किया गया।
सफल आयोजन और आभार प्रदर्शन
कार्यशाला का संचालन डॉ. अरविंद कुमार और सचिन कुमार ने बतौर मॉडरेटर किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यशाला के सफल आयोजन में इनसर्विस इंचार्ज भगवान सहाय, चारू शर्मा, चांद मोहम्मद, अमरीश शर्मा, मो. इमरान, अजय कुमार आदि बीआरसी स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
शिक्षकगण की उपस्थिति
कार्यशाला में वकार अहमद, प्रेमचंद, राबिया कौसर, सायरा, अभिनव शर्मा, मुल्किराज, खुर्शीद अख्तर, मीनाक्षी, वैशाली, सविता, पिंकी, आयुषी जायसवाल, अजहर जावेद, अवधेश, अनु रस्तोगी, कविता त्यागी, दिव्या, नीतू, अरविंद कुमार, रविंद्र अग्रवाल, राजू, मनीषा कपूर सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
0 Comments