Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डायट मवाना मेरठ में क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन

ब्यूरो चीफ: तशरीफ़ अली, मेरठ

मेरठ। शुक्रवार 16 मई 2025 को जनपद मेरठ की डायट मवाना में प्राचार्य के मार्गदर्शन में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बैच 2023-25 और 2024-26 के कुल 15 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 5 समूह बनाए गए थे, जिनमें प्रत्येक में तीन-तीन प्रतिभागी शामिल थे। इन समूहों को भारत की प्रमुख मिसाइलोंपृथ्वी, आकाश, सागरिका, अग्नि और ब्रह्मोस — के नाम दिए गए थे।

विषयवार प्रश्न राउंड
क्विज प्रतियोगिता में हिंदी, ईवीएस, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन विषयों पर दो-दो राउंड आयोजित किए गए। इसके अतिरिक्त एक ऑडियो-विजुअल राउंड भी रखा गया, जिसमें प्रतिभागियों को चित्रों और ऑडियो के माध्यम से पहचानने की चुनौती दी गई। अंत में जनरल अफेयर्स राउंड ने प्रतियोगिता को और रोमांचक बना दिया, जिसमें सभी प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विजेताओं को किया गया सम्मानित
प्रतियोगिता में बैच 2023 सेक्शन बी के "आकाश" समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बैच 2024 सेक्शन बी के "ब्रह्मोस" समूह को द्वितीय स्थान मिला। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्राचार्य का प्रेरणादायक संदेश
प्रतियोगिता के अंत में डायट प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया और अपने प्रेरणादायक शब्दों से उन्हें आगे भी इसी तरह सक्रिय और जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।

प्रवक्ताओं का सराहनीय योगदान
इस आयोजन में डायट प्रवक्ता डॉ. मंजीत कौर खनूजा, डॉ. अनुराधा पाल एवं गौरव त्यागी की विशेष भूमिका रही। प्रतियोगिता के दौरान डायट मवाना के समस्त प्रवक्ता एवं स्टाफ उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Post a Comment

0 Comments