योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद की धरती पर 2 मई 2025 का दिन ऐतिहासिक बन गया जब गंगा एक्सप्रेसवे पर स्थित हवाई पट्टी से भारतीय वायुसेना के अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों की गर्जना ने पूरे इलाके को रोमांचित कर दिया। पहली बार जनपद में आयोजित इस भव्य एयर शो में राफेल, सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29, मिराज-2000 जैसे लड़ाकू विमान आकाश में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते नजर आए।
मुख्य अतिथि मा० वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सहित तमाम विशिष्ट अतिथि रहे मौजूद
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रहे। उनके साथ सहकारिता राज्य मंत्री श्री जे.पी.एस. राठौर, केंद्र सरकार में मंत्री श्री जितिन प्रसाद, सांसद अरुण कुमार सागर, महापौर अर्चना वर्मा सहित जनपद के सभी विधायक, पार्टी पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी इस गौरवपूर्ण क्षण के साक्षी बने।
शौर्य और तकनीक का अनूठा संगम बना गंगा एक्सप्रेसवे
ग्राम पीरू (तहसील जलालाबाद) के समीप गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर एक के बाद एक विमानों ने उड़ान भरकर भारतीय वायुसेना की युद्ध क्षमता और आपदा प्रबंधन कौशल का परिचय दिया। इस दौरान विमानों की विशेषताओं की जानकारी कमेंट्री के माध्यम से दी गई, जिससे उपस्थित जनसमूह तकनीकी पहलुओं को भी समझ सका।
इन विमानों ने किया प्रदर्शन:
हजारों की संख्या में जुटे लोग, बच्चों में खासा उत्साह
इस ऐतिहासिक अवसर को देखने के लिए शाहजहांपुर के स्कूलों के छात्र-छात्राओं और आस-पास के गाँवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सभी ने रोमांच, गर्व और देशभक्ति से ओतप्रोत इस दृश्य को सराहा।
नाइट लैंडिंग शो भी आज रात 9 बजे से 10 बजे तक
दिन में हुए एयर शो के बाद आज रात 9:00 से 10:00 बजे तक नाइट लैंडिंग शो का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेष प्रकार की रात्रिकालीन उड़ानों का प्रदर्शन होगा।
0 Comments