रिपोर्ट : योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बकर आलम के आवाहन पर शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
शाहजहांपुर। मानवता और सेवा की भावना के प्रतीक के रूप में अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन द्वारा शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा की मिसाल पेश की।
शिविर का उद्देश्य न केवल जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराना था, बल्कि यह आयोजन राष्ट्रप्रेम और संवेदनशीलता का भी प्रतीक बना।
कार्यक्रम की शुरुआत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बकर आलम के नेतृत्व में हुई, जिन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को मानव सेवा के इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित किया। शिविर में आए सभी रक्तदाताओं का मेडिकल परीक्षण करने के बाद सुरक्षित रूप से रक्त संग्रहित किया गया।
पहाड़गाम हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शिविर के दौरान पहाड़गाम (जम्मू-कश्मीर) में हाल ही में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं और मेडिकल स्टाफ ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया।
बकर आलम ने कहा, “रक्तदान महादान है। यह शिविर समाज में सेवा, समर्पण और राष्ट्रीय एकता का संदेश देता है। साथ ही, हम पहलगाम में शहीद हुए वीरों को न भूलें — यह श्रद्धांजलि उनके प्रति हमारी संवेदनाओं का प्रतीक है।”
शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, जिससे यह आयोजन और भी प्रेरणादायक बन गया।
रक्तदान शिविर में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
0 Comments