ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद की थाना मदनापुर पुलिस ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत की गई।
थाना मदनापुर क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर 6 मई 2025 को पीड़िता के परिजनों ने थाने में तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया कि एक व्यक्ति, जिसका नाम और पता उस समय अज्ञात था, ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ जबरन गलत कार्य किया है। पुलिस ने तत्काल मुकदमा संख्या 83/2025 अंतर्गत धारा 65(2) बीएनएस व 5(m)/6 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।
विवेचना के दौरान आरोपी की पहचान जुगेन्द्र पुत्र स्वर्गीय रोशनलाल निवासी थाना मदनापुर क्षेत्र के रूप में हुई। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने 8 मई को कटरा-जलालाबाद रोड स्थित चंदोखा तिराहे से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:
थाना मदनापुर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय का माहौल देखने को मिल रहा है।
0 Comments