Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुलिस की मिलीभगत से दबंग ने सरकारी मार्ग पर किया अवैध निर्माण, ग्रामीणों ने जताया विरोध

रिपोर्ट: अंकुल गुप्ता
(सच की आवाज़ वेब न्यूज)

सीतापुर के सकरन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लहसड़ा में सरकारी मुख्य मार्ग पर अवैध निर्माण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी से निर्माण रोकने की मांग की, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता ने पूरे मामले पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ग्राम लहसड़ा में सरजू के पुत्रगण सिपाही और छोटू द्वारा मुख्य मार्ग से सटाकर भवन निर्माण कराया जा रहा है। इस निर्माण में निकास मार्ग के ऊपर छज्जा निकाला जा रहा है, जिससे मार्ग बाधित हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह निर्माण कार्य पुलिस की मिलीभगत से किया जा रहा है, जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं।

लालता, मैकू लाल, लवकुश, रामखेलावन, जितेंद्र, प्रमोद, तोताराम और शिवेंद्र समेत कई ग्रामीणों ने इस अवैध कार्य के खिलाफ आवाज उठाई और संबंधित पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंची।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे और आंदोलन की राह भी अपना सकते हैं। ग्रामीणों की मांग है कि सार्वजनिक रास्ते को सुरक्षित रखा जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।



Post a Comment

0 Comments