ब्यूरो चीफ योगेंद्र सिंह यादव ।।शाहजहांपुर।।
जनपद की पुलिस टीम ने अन्तरजनपदीय प्रतियोगिताओं में धमाकेदार प्रदर्शन कर 4 शील्ड अपने नाम कर लीं। महिला टीम ने जहां कुश्ती, बॉक्सिंग, आर्म रेसलिंग और हैंडबॉल में पहला स्थान पाया, वहीं पुरुष टीम ने हैंडबॉल में दूसरा स्थान हासिल किया। बदायूं और बिजनौर में आयोजित प्रतियोगिताओं में शाहजहांपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया।
महिला टीम पूरे रंग में रही
15 से 17 अप्रैल तक बदायूं में आयोजित खेलों में शाहजहांपुर की महिला पुलिस टीम ने शानदार खेल दिखाया। कुश्ती, बॉक्सिंग, आर्म रेसलिंग और बॉडी बिल्डिंग जैसी प्रतियोगिताओं में टीम ने बाज़ी मारी और एक के बाद एक शील्ड जीत ली।
हैंडबॉल में भी दिखाया दम
03 से 05 मई के बीच बिजनौर में हुई हैंडबॉल और बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं में शाहजहांपुर की महिला टीम ने हैंडबॉल में पहला और पुरुष टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
एसपी ने खुद किया सम्मानित
09 मई को पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। एसपी ने कहा कि यह प्रदर्शन पूरे जनपद के लिए गर्व की बात है। टीम के संयोजन और अभ्यास की भी तारीफ की।
इनकी रही अहम भूमिका
प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन और महिला टीम की इंचार्ज म.उ.नि. असमा बेगम को टीम की सफलता का श्रेय दिया गया। उन्होंने नियमित अभ्यास और रणनीति से टीम को तैयार किया।
0 Comments