Breaking News

हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बीच बढ़ी तनातनी पर यूपी में अलर्ट, लखनऊ में फ्लैग मार्च

ब्यूरो रिपोर्ट कल्लू उर्फ रजनीश लखनऊ 

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गई है। राज्य के कई जिलों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में भी कई स्थानों पर पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया।

लखनऊ के घंटाघर इलाके में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान एडीसीपी वेस्ट, एसीपी बाजारखाला, बाजारखाला इंस्पेक्टर, ठाकुरगंज के एडिशनल एसएचओ शहंशाह हुसैन, चौकी इंचार्ज हुसैनाबाद मुदित राय और तहसीनगंज चौकी इंचार्ज हेमू पटेल सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

फ्लैग मार्च के जरिए पुलिस प्रशासन ने यह संदेश देने की कोशिश की कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए लखनऊ पुलिस पूरी तरह से तैयार है। लोगों से भी अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की गई है।


Post a Comment

0 Comments