ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। छेड़खानी के गंभीर मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त दीपक प्रकाश को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई सिगरईया मंदिर के पास की गई, जहां से अभियुक्त को दोपहर 12:55 बजे दबोचा गया।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई। अभियान के अंतर्गत चिन्हित वांछित, वारंटी अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना रामचन्द्र मिशन की पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार अभियुक्त दीपक प्रकाश पुत्र अजीत वर्मा (उम्र लगभग 21 वर्ष) मोहल्ला अहमदपुर रेती, थाना रामचन्द्र मिशन का निवासी है। इसके विरुद्ध थाना रामचन्द्र मिशन में मु0अ0सं0 88/25 धारा 74, 75(2), 127(2), 351(2) बीएनएस व 9m व 10 पॉक्सो एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल पवन कुमार (1786), और होमगार्ड इन्द्रमोहन (758) शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।
पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय का माहौल बना है।
0 Comments