ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
दिनांक 23 मई 2025 को शाहजहांपुर के एसएस कॉलेज विधि संकाय में अमर उजाला द्वारा प्रायोजित "पुलिस की पाठशाला" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर महोदय ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम, मिशन शक्ति व यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ हुई।
छात्र-छात्राओं को साइबर जागरूकता, ट्रैफिक नियमों की जानकारी और मिशन शक्ति से संबंधित विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए करियर संबंधी विषयों पर भी मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री पंकज पंत, प्रबंध समिति के सचिव श्री अवनीश मिश्रा, संस्था के प्राचार्य श्री जयशंकर ओझा, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ श्री आशीष त्रिपाठी, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम छात्रों के लिए न सिर्फ जानकारीपूर्ण रहा, बल्कि उन्हें समाज और सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने का एक प्रेरणादायक माध्यम भी बना।
0 Comments